Blogging करना आजकल कंप्यूटर पर बहुत आसान है लेकिन इसे Mobile पर भी Blogging बहुत अच्छे से किया जा सकता है | जहा कंप्यूटर पर आप वेबसाइट की design को अच्छा look दे सकते है वही आप अपने मोबाइल यानि smartphone से आप कुछ ज्यादा नहीं कर सकते है जैसे कोडिंग के द्वारा अपनी वेबसाइट के design को कस्टमाइज करना | हालाँकि अब कुछ smartphone में अब कोडिंग करना आसान हो गया है |
अब जब आप blogging कर रहे है तो आपको इमेज की जरूरत पड़ेगी तो आप इमेज को डाउनलोड करने के लिए pixabey का app डाउनलोड कर सकते है |
pixabey app पर आपको हजारो फोटो फ्री में मिल जायेंगे और ये सभी इमेज अपने वेबसाइट पर बिना किसी प्रॉब्लम के प्रयोग कर सकते है |
आखिर में blogging आसान भी है |
हम आपको Top Best Android Blogging app के बारे में बताने वाले है जिससे आप blogging को बिना कंप्यूटर के भी आसानी से कर सकेंगे | ये blogging के Android OS पर best Tool है |
आप को कोई पोस्ट लिखना हो और use आप सीधे - सीधे पब्लिश करना चाहते है तो आप blogger के official app का प्रयोग करिए | इस app में आपको label Customize करने की सुविधा मिल जाएगी | इसमें आप अपने पोस्ट के draft के रूप में भी सेव कर सकते है | यहाँ से आप blogger के सभी blogs को आसानी से manage कर सकते है |
ऐसा होता है की जब आप पोस्ट लिख रहे होते है और आपने पोस्ट को सेव नहीं किया तो तो वो अपने आप डिलीट हो जाती है तो टेंशन न लीजिये | गूगल कीप सॉफ्टवेर है ना |
आप इस app पर जब भी कोई पोस्ट लिखेंगे तो आपका पोस्ट हमेशा सेव होता रहेगा | आप इसमें हैडिंग और इमेज भी इन्सर्ट कर सकते है | आपको जब कभी पोस्ट को ज्यादा एडिट करना हो तो आपको इसे अपने कंप्यूटर पर भी sync कर सकते है | इसके लिए आपको बस अपने smartphone वाली ईमेल id से लोग इन करना होगा | जहा से आपके सारे पोस्ट मिल जायेंगे जो आप Android में लिखे होंगे |
जब आप वर्डप्रेस plateform पर blogging कर रहे है तो आप इसके वेबसाइट से सीधा काम कर सकते है लेकिन जब आप मोबाइल पर है तो आपको बस वर्डप्रेस का ऑफिसियल app को इनस्टॉल कर लेना है जिससे आप अपना काम मोबाइल पर भी कर सके |
आपको वर्डप्रेस वाले app पर blogger के मुकाबले कही ज्यादा features मिल जायेंगे | इसमें आप थीम्स , सेटिंग , ब्लॉग के पोस्ट को लिख सकते है | और हा इसके प्रीमियम features का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है इस app के जरिये |
Best Blogging Android Apps In हिंदी bloggers के लिए
1. Blogger Official app
आप को कोई पोस्ट लिखना हो और use आप सीधे - सीधे पब्लिश करना चाहते है तो आप blogger के official app का प्रयोग करिए | इस app में आपको label Customize करने की सुविधा मिल जाएगी | इसमें आप अपने पोस्ट के draft के रूप में भी सेव कर सकते है | यहाँ से आप blogger के सभी blogs को आसानी से manage कर सकते है |
2. Google Keep
ऐसा होता है की जब आप पोस्ट लिख रहे होते है और आपने पोस्ट को सेव नहीं किया तो तो वो अपने आप डिलीट हो जाती है तो टेंशन न लीजिये | गूगल कीप सॉफ्टवेर है ना |
आप इस app पर जब भी कोई पोस्ट लिखेंगे तो आपका पोस्ट हमेशा सेव होता रहेगा | आप इसमें हैडिंग और इमेज भी इन्सर्ट कर सकते है | आपको जब कभी पोस्ट को ज्यादा एडिट करना हो तो आपको इसे अपने कंप्यूटर पर भी sync कर सकते है | इसके लिए आपको बस अपने smartphone वाली ईमेल id से लोग इन करना होगा | जहा से आपके सारे पोस्ट मिल जायेंगे जो आप Android में लिखे होंगे |
3. Wordpress Official app
जब आप वर्डप्रेस plateform पर blogging कर रहे है तो आप इसके वेबसाइट से सीधा काम कर सकते है लेकिन जब आप मोबाइल पर है तो आपको बस वर्डप्रेस का ऑफिसियल app को इनस्टॉल कर लेना है जिससे आप अपना काम मोबाइल पर भी कर सके |
आपको वर्डप्रेस वाले app पर blogger के मुकाबले कही ज्यादा features मिल जायेंगे | इसमें आप थीम्स , सेटिंग , ब्लॉग के पोस्ट को लिख सकते है | और हा इसके प्रीमियम features का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है इस app के जरिये |
4. Pixabey
अब जब आप blogging कर रहे है तो आपको इमेज की जरूरत पड़ेगी तो आप इमेज को डाउनलोड करने के लिए pixabey का app डाउनलोड कर सकते है |
pixabey app पर आपको हजारो फोटो फ्री में मिल जायेंगे और ये सभी इमेज अपने वेबसाइट पर बिना किसी प्रॉब्लम के प्रयोग कर सकते है |
लास्ट वर्ड्स
आप जब भी इन blogging app का use करते है तो आप blogging कही से भी कर सकते है चाहे आप घर पर हो या बाहर घूम रहे हो | तो आप इसके लिए बिना कंप्यूटर की मदद लिए |आखिर में blogging आसान भी है |