आधार card सभी भारतीयों के लिए जरूरी हो गया है और सभी को इसमें नामांकन करवाना जरूरी भी है | ऐसे जब आप का आधार नहीं बना है आप हमारे द्वारा दिए गए आधार टिप्स की मदद से आप आधार के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते है | आधार के बारे में आपको जानकारी लेनी भी जरूरी होती है जिससे की आप कम से कम खर्चे में आधार card बनवा सकते है | Aadhaar Tips In Hindi.
यहाँ आप आम लोगो के सवालो का जवाब देने का प्रयास किया गया है | जीनसे आप और अवगत होना चाहते है | ये सभी बेसिक जानकारिय आप के लिए आधार card टिप्स के अंतर्गत आपके लिए फायदेमंद होगी /
Jaroor Parhe
Debit Card क्या है और इसके benefits क्या है ?
यहाँ आप आम लोगो के सवालो का जवाब देने का प्रयास किया गया है | जीनसे आप और अवगत होना चाहते है | ये सभी बेसिक जानकारिय आप के लिए आधार card टिप्स के अंतर्गत आपके लिए फायदेमंद होगी /
आधार card क्या है ?
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जरी किया गया एक प्रमाण है | जिसमे आम नागरिक की व्यक्तिगत जानकारिया सबमिट की हुई होती है |आधार कैसे बनवाए OR आधार कार्ड कहा से अप्लाई करे
आप आधार card को नजदीकी पोस्ट ऑफिस और बैंक या आधार बनाने वाली संस्थाओ से संपर्क कर सकते है | आपके करीब में कहा पर आधार card बनता है तो आपको पता करने के कृपया इस https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx लिंक पर जायेआधार card बनवाने के लिए कितना रुपया देना होगा ?
जैसा आधार प्राधिकरण के द्वारा कोई भी फीस नहीं लिया जाता है मतलब ये पूरी तरह से निशुल्क है | फिर भी कुछ निजी संस्थाए आधार कार्ड बनाने में कुछ शुल्क लेती है | आप को सरकारी आधार card बनाने वाली केंद्र पर ही संपर्क करना चाहिए |आधार बनवाने के लिए आपको कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी
आप को आधार card बनवाने के लिए एड्रेस प्रूफ और पैन card या ड्राइविंग लाइसेंस और 1 फोटो जरूरत होगी | आप इन सभी के द्वारा आधार card के लिए अप्लाई कर सकते है | याद रखे की आप सभी वैध डॉक्यूमेंट की original कॉपी की जरूरत होगी |आधार card कितने आयु के लोगो द्वारा बनवाया जा सकता है ?
आप को आधार बनवाने के लिए कोई उम्र नहीं चाहिए मतलब आप किसी भी उम्र में आधार card बनवा सकते है |आप आधार card में अपडेट कर सकते है ?
बिलकुल आप कर सकते है | किसी भी डाटा के बदलाव के आप किसी भी समय अप्लाई कर सकते है | कुछ डाटा आप वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते है | और निजी जानकारियों आप एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर बदलवा सकते है |आधार card को बैंक अकाउंट से लिंक करना जरूरी है ?
1 जून 2017 से वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी विज्ञप्ति में अपने बैंक अकाउंट में आपके आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य हो गया है | यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप किसी नजदीकी aadhar सेण्टर से आधार बनवा सकते है |Jaroor Parhe
Debit Card क्या है और इसके benefits क्या है ?