E-shram Card Apply Online - Ministry Of Labour & Employment ने उन श्रमिको के लिए अपने वेबसाइट पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए कहा है जो फिलहाल में कोई छोटी मोटी नौकरी या कोई जॉब कर रहे है।
पुरे भारत में लगभग 38 करोड़ मजदूर है जिनका कोई भी डाटा सरकार के पास नहीं है और वो लोग असंगठित मजदूर के श्रेणी में आते है , इन सभी छोटे मजदूरों को लिस्ट करने के लिए E-shram Portal पर रजिस्ट्रेशन करना है , जहा से इन सभी मजदूरों की सूचि मिलते ही इन्हें सरकार की तरफ से बहुत सारे लाभ मिलेंगे।
जब कोई मजदूर E-Shram Card के लिए online Application सबमिट करता है तो उनको एक कार्ड दिया जाता है जिसमे उस मजदूर की सारी जानकारी छपी होती है और वो पुरे भारत में इस कार्ड को दिखाकर कही भी नौकरी कर सकता है।
आप इस कार्ड को तुरंत डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने काम के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। जब आप श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको अपने डिटेल्स डालनी होती है जिससे आप श्रम कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है।
श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
श्रम कार्ड के लिए योग्यता
- आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
- आप की उम्र 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आप किसी भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी न करते है और ना ही कर जमा करते हो।
श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- नॉमिनी डिटेल्स
- बैंक अकाउंट डिटेल्स ( पासबुक की कॉपी )
श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Step 1
सबसे पहले आप को गूगल में सर्च करना है इ-श्रम या फिर सीधे आप इस लिंक पर चले जाइये - https://eshram.gov.in/home / वेबसाइट के होमपेज पर चले जायेंगे। यहाँ से आप श्रम और रोजगार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।Step 2
- अब आपको यहाँ से अपने श्रम कार्ड के लिए पंजीकृत करना है तो आपको ऊपर सबसे एक लिंक मिलेगा जिस पर आप क्लिक करके आगे बढ़ जाना है -Step 3
मोबाइल नंबर डालकर अब उसको सबमिट करना है ध्यान रहे की यदि आप का मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए , अगर नहीं है तो आपको बॉयोमीट्रिक्स वेरिफिकेशन करवानी होगी। अब एक OTP आएगी उसको डालकर आगे बढ़ जाइये।Step 4
- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा , जिसके बाद आप को वेरिफिकेशन करने के लिए कोई भी माध्यम चुने , यहाँ पर तीन तरीके से अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते है -- फिंगरप्रिंट
- आईरिस ( आँखों की रौशनी )
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर otp
Step 5
- अब आपको जो जानकारी भरनी होंगी वो इस प्रकार है , आपको चाहिए की आप सही सही जानकारी दे -- Personal Information
- Address
- Education Income
- Occuption And Skills
- Bank Account details