Nepal Ki Yatra Kaise Kare - इस पोस्ट के जरिये मैं आपको बताने वाला हूँ की आप नेपाल की यात्रा कैसे कर सकते है वो अपने दू पहिये वाहन से , मोटरसाइकिल से नेपाल की यात्रा करना बहुत ही आसान है और इससे प्रकृति की सुन्दर दृश्यों का आनंद ले सकते है , कम से कम कीमत पर।
नेपाल की यात्रा हम सभी की अपने जिंदगी में एक बार जरूर करनी चाहिए , अगर शांति चाहिए तो यहाँ जरूर आये , आजकल लोग बहुत ही भीडभाड एरिया में रहते है जहा सिर्फ शोर ही शोर है इसके अलावा ऑफिस से छुट्टी मिले तब न , इस व्यस्त जिंदगी में आदमी को एकदम चिडचिडा बना दिया है। तो इन सभी से छुटकारा पाने के लिए आपको नेपाल आना चाहिए , यहाँ पर ऊँचे ऊँचे पहाड़ , पेड़ पौधे और पास में चलते हुए बादल , मन को असीम शांति देते है।
नेपाल की यात्रा मोटरसाइकिल से कैसे करे ?
आप को पता होना चाहिए की नेपाल एक विदेश है और हर विदेश में जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। लेकिन यहाँ पर बात कुछ उलटी है , यहाँ पर घुमने के लिए आपको पासपोर्ट या किसी भी प्रकार का वीसा नही चाहिए , आप आराम से यहाँ पर ट्रेन से , बस से और अपने वाहन से यात्रा कर सकते है -
जरूरी चीज़े जो आपको नेपाल की यात्रा के समय चाहिए -
- आपके पास मोटरसाइकिल हो
- मोटरसाइकिल के कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस , हेलमेट और insurance होना चाहिए
- पैसे कम से कम 1500 रुपये होने चाहिए , इतने में आप 3 दिन आराम से बिता लोगे , इसमें आपका होटल का खर्च नही लिया हु जो आपका 500 से शुरू होगा।
- मोटरसाइकिल की सर्विसिंग अच्छी तरह से होनी चाहिए , रास्ते में गाडी में कोई खराबी न आये तो इसके लिए पहले से तैयार रहिये।
भंसार परमिट
आप जब भी नेपाल जाते है तो आपको भंसार परमिट नाम का एक प्रमाण पात्र बनवाना पड़ता है और इसके बिना आप नेपाल का बॉर्डर क्रॉस नही कर सकते है। तो आप यदि अपने गाडी से नेपाल जाते है तो आप को ये प्रमाण पात्र बनवायेंगे , नही किसी दुसरे के वाहन से ये नियम लागु नही होता है।
भंसार परमिट के आप खुद से बनवा सकते है या फिर किसी एजेंट के जरिये बॉर्डर के पास वाले केंद्र से बनवा सकते है , अमूमन इसका चार्ज 400 से 500 रुपये तक होता है। ध्यान रहे की आप जितने दिन नेपाल में रहना चाहते है उतने ही दिन का भंसार परमिट बनता है।
खाने पिने का खर्च नेपाल में
आप जितना खा सकते है आप खाइए और वहा पर रहकर मजा कीजिये क्योकि वहा की मुद्रा लगभग रुपये की डेढ़ गुना है यानि की 100 रूपये भारतीय की नेपाल में लगभग 160 नेपाली रुपये के बराबर होगा। आपको होटल कर किराया लगभग 500 तक देना पड़ सकता है। यानि कुल मिला कर आप यदि अपने पास 5000 रुपये रख रहे है तो आप नेपाल में पुरे 3 दिन तक आराम से घूम सकते है।
आशा है आपको नेपाल की यात्रा के बारे में जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी , यहाँ पर लगभग पूरी जानकारी दी गयी है की आप नेपाल की यात्रा कैसे कर सकते है , कृपया पोस्ट पढ़े और फॉलो भी करे हमें।